बीते समय में नोएडा से सोशल मीडिया पर लाइक्स को लेकर लोगों के साथ हुई ठगी का मामला सामने आया था. जिसमें लाखों लोगों से करीब 3700 करोड़ रूपये ठगे गए थे, जिसके बाद एक बार फिर नोएडा से ही ऐसे ही एक और मामले की खबर आ रही है, जिसमे लोगों के साथ करीब 500 करोड़ की ठगी हुई है.
घोटाला करने वाली कंपनी का नाम है वेबवर्क :
- नोइडा में एक और क्लिक सकाम होता नज़र आ रहा है.
- जिसमे करीब ढाई लाख लोग फंस गए हैं, जिसमे अब तक करीब 500 करोड़ की ठगी हुई है.
- बता दें कि घोटाला करने वाली कंपनी का नाम वेब वर्क है, जो नोइडा सेक्टर 2 में स्थित है.
- आपको बता दें कि कंपनी ने बीते दिन अखबारों में एक नोटिस दिया था.
- जिसके तहत कहा गया था कि अब कंपनी 20 अप्रैल से स्थाई रूप से काम करेगी.
- नोटिस के अनुसार कंपनी को बैंकिंग सिस्टम में फेरबदल के चलते यह तारीख आगे बढ़ानी पड़ी है.
- हालांकि नोटिस में निवेशकों के पैसे लौटाने की बात भी कही गई है.
- परंतु नोटिस में 20 अप्रैल के अलावा एक-दो महीने और लिखा है,
- लोगों को कंपनी की मंशा पर शक होने लगा था, साथ ही भ्रम की स्थिति भी बन गयी है
- अब बताया जा रहा है कि कानूनी शिकंजे से बचने के लिए कंपनी ने अपना दफ्तर बंद कर दिया है.
- जिसके बाद अब यह दफ्तर कब खुलेगा इसका कोई अंदाजा नहीं लग पा रहा है.
- गौरतलब है कि वेबवर्क ने सितंबर 2016 में काम शुरू किया था.
- जिसके बाद सिर्फ 5 ही महीनों में उसने 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.
- 3700 करोड़ की ठगी के आरोप में फंसी एब्लेज इंफो सॉल्यूशंस जहाँ एक लाइक के 5 रुपये देती थी,
- वहीँ दूसरी ओर वेबवर्क 6 रुपये देने का दावा कर रही थी.
- जिसके बाद यह एक ओर घोटाले की ओर इशारा कर रहा है.