जम्मू-कश्मीर में आये दिन सेना पर आतंकी हमले हो रहे हैं ऐसे में देश की जनता सरकार से इस मामले में सवाल पूछ रही है कि आखिर सरकार इस दिशा में क्या कर रही है. ऐसे में घाटी की सरकार द्वारा आज जम्मू-कश्मीर विधासभा में कई बयान दिए गए हैं.
हमारे फ़ौजी शहीद हो रहे हैं :
- घाटी में आये दिन आतंकियों द्वारा घुसपैठ और सेना पर हमले किये जा रहे हैं.
- ऐसे में सेना भी इनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है, परंतु सेना के जवान भी शहीद हो रहे हैं.
- आपको बता दें कि बीते दिन घाटी के अनंतनाग क्षेत्र में पुलिस के एक दस्ते पर आतंकी हमला हुआ था.
- बता दें कि इस आतंकी हमले में सेना ने अपने छह जवान खो दिए थे,
- जिसके बाद जनता सरकार से सवाल पूछ रही है कि आखिरकार इस दिशा में क्या कदम उठा रही है.
- आपको बता दें कि इन हमलों के बाद आज घाटी में विधानसभा का सत्र चला.
- इस सत्र में आज सीएम महबूबा ने घाटी के हालातों पर चिंता जताई है.
- साथ ही कहा है कि हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और इस दिशा में कुछ नहीं हो रहा है.
- इस दौरान उन्होंने के भी कहा है कि बंदूक और फ़ौज से कश्मीर का मसला हल नहीं होगा.
- यह मसला इतना पुराना कि अब इसे केवल और केवल बात से ही हल किया जा सकता है.
- आपको बता दें कि घाटी में बीते एक लंबे समय से आतंकियों का कहर बरपा हुआ है.
- जिसके तहत घाटी की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है.
- इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा भी कई तरह के कदम उठाये जा रहे हैं.
- साथ ही लगातार कोशिश की जा रही है कि घाटी की स्थिति को सुधारा जा सके.
- जिसके बाद आज इस विधानसभा के सत्र में घाटी की स्थिति पर कई तरह के वाद-विवाद भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें : अनंतनाग हमले में शहीद हुए जवान, अरुण जेटली ने जताया शोक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें