जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव के नतीजें सामने आ गये हैं। शनिवार को वोटों की गिनती के साथ ही चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। अनंतनाग विधानसभा सीट के उपचुनाव में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 10 हजार वोटों से जीत हासिल हुई हैं। मालूम हो कि यह सीट महबूबा मुफ्ती के पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद खाली हुई थी। सईद का निधन विगत 7 जनवरी को दिल्ली के अस्पताल में बीमारी के चलते हो गया था।
- अनंतनाग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटिंग बुधवार 22 जून को हुई थी, इस निर्वाचन क्षेत्र में 84,000 से अधिक मतदाता हैं।
- अनंतनाग से चुनाव लड़ रहे 8 उम्मीदवारों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह और नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार हुसैन मिसगर शामिल थे।
- अनंतनाग में 22 जून को हुए मतदान के बाद सुरक्षित स्थान पर रखी गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया।
- चुनाव में लगे एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षित स्थान पर रखी गई ईवीएम से वोटों की गिनती पूरी होने के बाद नतीजे घोषित कर दिये गए।
- इस चुनाव में महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस प्रत्याशी हिलाल शाह अहमद को हराया। इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार ने बिना सील के ईवीएम मिलने पर हंगामा किया।
- कांग्रेस प्रत्याशी हिलाल शाह अहमद के हंगामे के कारण कुछ देर के लिए वोटों की गिनती गणनी रोक दी गई थी।
- बुधवार को हुए इस उपचुनाव का अलगाववादी नेताओं ने बहिष्कार किया था, उपचुनाव में लगभग 28,500 लोगों ने अलगाववादी नेताओं और आतंकवादियों की तरफ से मतदान का बहिष्कार करने की अपील के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें