बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता दरबार में उनके ऊपर युवक ने कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि चप्पल फेंका था। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि मुख्यमंत्री पर कागज फेंका गया था।
क्यों था युवक नाराज
सोमवार को नीतीश कुमार के जनता दरबार मुख़्यमंत्री की तरफ कुछ उछाला गया था जिसे बाद में नितीश कुमार ने उसे ‘चप्पल फेंकना’ कहा है। ये युवक नीतीश कुमार के उस फैसले से नाराज था जिसमें आग लगने की घटनाओं को देखते हुए सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चूल्हा नहीं जलाने की हिदायत दी गई है। इसी नाराजगी के बाद युवक ने ये कदम उठाया।
नितीश कुमार को नहीं लगी चप्पल
आरोपी युवक सीएम के पटना स्थित सीएम आवास में फरियाद लेकर पहुंचा था। दरबार शुरू होते ही, उसने मुख्यमंत्री पर कथित तौर पर चप्पल फेंकी, जो कुछ दूर जाकर गिर गई। इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को घेर लिया, पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अरवल जिले का रहने वाले इस युवक का नाम भी नीतीश है।
इससे पहले भी जनवरी में जनसभा के दौरान शराबबंदी से नाराज युवक ने उन पर जूता फेंका था। हालांकि सीएम बाल-बाल बच गए थे और जूता मंच तक नहीं पहुंचा था।