हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के घर पहुंचे हैं. जहाँ उन्होंने उनके 92वें जन्मदिवस पर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी बधाई :
- हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली आये हैं
- बताया जा रहा है कि वे पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बधाई देने उनके घर पहुंचे हैं
- बता दें कि आज वाजपेयी जी का 92वाँ जन्मदिन है
- उनके जन्मदिन पर कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है
- इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.
- साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है.
- ट्वीट के जरिये मोदी ने लिखा है कि , कार्यकर्ताओं से ऐसे मिलते रहे हैं अटल बिहारी बाजपेयी.
बहुमुखी प्रतिभा के धनि हैं वाजपेयी :
- अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था.
- बहुमुखी प्रतिभा के धनी अटल बिहारी बाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की.
- प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान पोखरण में परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध जैसी घटनाएँ अहम रहीं.
- अटल बिहारी बाजपेयी को 1992 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया.
- 1994 में उन्हें लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- जिसके बाद 27 मार्च 2015 के दिन अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
- प्रखर वक्ता और एक कवि के रूप में भी अटल बिहारी वाजपेयी को प्रसिद्धि मिली.
- अटल बिहारी बाजपेयी अब राजनीति से सन्यास ले चुके हैं.
- उनके पैतृक गांव बटेश्वर में धूमधाम से जन्मदिन मनाया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें