हिमाचल में चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) आज से दो दिवसीय हिमाचल के दौरे पर जा रहे हैं. रविवार को सिरमौर, सोलन, ऊना में सीएम योगी जनसभा करेंगे, जबकि 30 अक्टूबर को हिमाचल के सोलन और कांगड़ा में भी करेंगे जनसभा करेंगे.
सीएम योगी का हिमाचल दौरा
- सीएम योगी का दो दिवसीय दौरे का मिनट टू मिनट प्रोग्राम इस प्रकार है.
- मुख्यमंत्री योगी आज सुबह 9.40 बजे देहरादून रवाना होंगे.
- सीएम योगी 10.40 बजे मुख्यमंत्री योगी देहरादून पहुंचेंगे.
- 10.50 बजे सिरमौर हिमाचल रवाना होंगे.
- CM योगी 11.15 बजे सिरमौर में जनसभा करेंगे.
- सीएम योगी 12 बजे शालाघाट सोलन जाएंगे.
- दोपहर 12.45 बजे सोलन के अर्की में जनसभा करेंगे.
- दोपहर 2.15 बजे ऊना के कनगर में जनसभा करेंगे.
- सीएम योगी आदित्यनाथ अपराह्न 3.50 बजे अम्बाला एयरपोर्ट जाएंगे.
- अपराह्न 4.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी.
- शाम 5.05 बजे यूपी सदन जाएंगे मुख्यमंत्री योगी.
- दिल्ली के यूपी सदन में रात्रि विश्राम करेंगे.
- 30 अक्टूबर को 10 बजे अम्बाला रवाना होंगे.
- सुबह 11.25 बजे नालागढ़ सोलन जाएंगे जहाँ एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
- दोपहर 1 बजे धलियारा कांगड़ा जाएंगे.
- सीएम योगी आदित्यनाथ धलियारा में संयुक्त जनसभा करेंगे.
- मुख्यमंत्री दोपहर 2.35 बजे नगरोटा कांगड़ा जाएंगे.
- सीएम योगी आदित्यनाथ नगरोटा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.