प्लेन से बोकारो पहुँच अब सड़क मार्ग से पुरुलिया के लिए हुए रवाना सीएम योगी
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में होने वाली रैली के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से प्लेन से रवाना होकर योगी बोकारो पहुँच चुके है। जहाँ से कड़ी सुरक्षा के बाद वे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो चुके है। वही बोकारो के बरमसिया में योगी के आगमन को लेकर हेलीपैड के पास देखने को मिली सुरक्षा में तैनात जवानों, उपायुक्त व एसडीओ की कड़ी सुरक्षा।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कारण हुआ यह परिवर्तन
योगी के कार्यक्रम के स्थल में एक बार फिर से परिवर्तन कर दिया गया है। यह परिवर्तन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कारण हुआ है। जो योगी का हेलीकॉप्टर चास के नगेन मोड़ के बदले बोकारो में उतरा। इसके लिए सुबह से तैयारी प्रारंभ हो गई थी। प्लेन से उतरकर बोकारो के नगेन मोड़ से सड़क मार्ग के माध्यम से योगी आदित्यनाथ पुरुलिया के लिए हुए रवाना। जिसका कारण बीच में तृणमुल कांग्रेस ने बरटांड़ में सभा का आयोजन कर दिया गया है यह बताया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सभा को ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा संबोधित किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में भाजपा व टीएमसी समर्थकों के बीच संभावित टकराव को देखते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने सीएम योगी आदित्य नाथ को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।
- इस सूचना के बाद बाद स्थल परिवर्तन किया गया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें