कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले में मुख्य आरोपी रहे सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा द्वारा जांच को प्रभावित किए जाने के मामले में समिति की रिपोर्ट पर की जाने वाली कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सूना सकता है.

जांच को किया गया है प्रभावित :

  •  कोल ब्लाक आवंटन मामले में न्यायाधीश एमबी लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ आज अपना फैसला सुनाने वाली है.
  • उल्लेखनीय है कि अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने पीठ को बताया था कि सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक एमएल शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति ने जांच में छेड़-छाड़ पायी है.
  • दरअसल घोटाले के कुछ चर्चित आरोपियों के साथ सिन्हा की बैठकें प्रथम दृष्टया इस बात का संकेत हैं कि जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है.
  • आपको बता दें कि न्यायालय ने 12 जुलाई, 2016 को मामले में अपना आदेश सुरक्षित रखा था.
  • जिसके बाद अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की पीठ समिति की इस रिपोर्ट पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में अपना फैसला सुनाने वाली है.
  • देखना होगा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले में क्या निर्णय लिया जाता है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली -डीडीए की जमीन पर बने स्कूलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,कोर्ट ने बरती सख्ती!

यह भी पढ़ें : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 120वीं वर्षगाँठ पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें