नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा को लेकर DU के एक शिक्षक द्वारा फेसबुक पर अपशब्द लिखे जाने का मामला सामने आया था। दयाल सिंह कॉलेज के शिक्षक प्रो. केदार मंडल ने मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसको लेकर काफी विरोध हुआ लेकिन केदार मंडल ने ना कोई प्रतिक्रिया दी और ना ही पोस्ट हटाया.
इसके बाद टीचर्स एसोसिएशन ने केदार मंडल के खिलाफ लोनी थाने में तहरीर दी थी. वहीँ इस मामले में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
केदार मंडल के खिलाफ फूटा गुस्सा:
- केदार मंडल ने नवरात्र के दिनों में माँ दुर्गा को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
- करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ी माँ दुर्गा को अपमानित करने वाले पोस्ट के कारण लोगों में बहुत गुस्सा था.
- बावजूद इसके केदार मंडल ने अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
- सोशल मीडिया पर जगह-जगह केदार मंडल की पोस्ट वायरल हो रही थी.
- इसके बाद दिल्ली में कई जगह पर केदार मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
- वहीँ पूरे मामले में एबीवीपी का बयान भी आया है.
- ABVP का कहना है कि जो शिक्षक हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं और महिलाओं की गरिमा का सम्मान नहीं करता, ऐसे शिक्षक के निलंबन की मांग करते हैं.