कांग्रेस ने अपना 44 विधायकों को गुजरात से बेंगलुरु भेज दिया है. पार्टी को आशंका है कि राज्यसभा सीटों के लिए मतदान से पहले कुछ और विधायक भी इस्तीफ़ा दे सकते हैं.
लगातार कांग्रेस छोड़ रहे विधायक-
- बीते दो दिनों के अंदर गुजरात कांग्रेस के छह विधायकों ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.
- ऐसे में कांग्रेस को कुछ और विधायकों के भी पार्टी छोड़ने का अंदेशा हुआ.
- इसके बाद कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को गुजरात से बेंगलुरु भेज दिया है.
- कांग्रेस ने यह फैसला एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया सौदेबाजी का आरोप-
- अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है।
- कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात में सौदेबाजी में भाजपा ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।
- राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भाजपा ने विधायकों को करोड़ों रुपए दिए गए हैं।
- आगे उन्होंने बताया, ‘एक कांग्रेस के गुजरात विधायक पुनाभाई जिमेट ने कहा कि उन्हें भाजपा ने 10 करोड़ रुपये की पेशकश की थी’।
- साथ ही भाजपा अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गुजरात में बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग की।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLA इस्तीफे मुद्दे पर राज्यसभा 2 बार स्थगित!
यह भी पढ़ें: BJP ने गुजरात में सौदेबाजी में करोड़ों रुपये खर्च किए: अभिषेक मनु सिंघवी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें