Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

डाटा लीक पर भाजपा का आरोप, क्यों हटाया कांग्रेस ने अपना एप

Congress Deletes App After BJP's Data Theft Charge

Congress Deletes App After BJP's Data Theft Charge

हालही में ब्रिटेन की डाटा विश्लेषक कम्पनी कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चोरी करने का मामला सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर कैंब्रिज एनालिटिका से सम्बन्ध होने के आरोप लगाये थे. जिसके बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस में डाटा चोरी और भारतीय नागरिकों की निजी जानकारी का फायदा उठाने को लेकर जवाबी बहस चल रही है.

एप हटाने पर बीजेपी ने पूछा सवाल :

रविवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नमो एप पर निशाना साधते हुए ट्विट किया : “हाय मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमन्त्री हूँ. जब आप मेरे अधिकारिक एप पर साइन-अप करते है तो मैं आपकी साड़ी जानकारी अमरीकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूँ. मुख्यधारा की मीडिया आपका धन्यवाद. आप इस अहम स्टोरी को दबाकर शानदार काम कर रहे हैं.”

जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गाँधी को उन्ही के स्टाइल में जवाब देते हुए ट्विट किया, ”हाय! मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष हूं. जब आप हमारे आधिकारिक ऐप में साइन-अप करते हैं तो मैं आपके सभी डेटा को सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं.”

मालवीय के ट्विट के बाद राहुल गाँधी में अपने एप को गूगल प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया. हालाँकि पार्टी में ऐसा क्यूँ किया, इसकी वजह नही बताई है.

फ़िलहाल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर #DeleteNaMoApp कैंपेन चलाया है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने आज एक और ट्विट करते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमो ऐप गुप्त रूप से ऑडियो, विडियो, आपके दोस्तों और परिवार के कॉन्टैक्ट रिकॉर्ड कर लेता है. यहां तक कि जीपीएस के जरिए आपकी लोकेशन को भी ट्रैक कर लेता है.” उन्होंने कहा, ‘वह बिग बॉस हैं जिन्हें भारतीयों की ही जासूसी करना पसंद है. अब वह हमारे बच्चों का डेटा चाहते हैं. 13 लाख एनसीसी कैडेट्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.”

मालवीय में कांग्रेस के एप के हटने के बाद राहुल गाँधी से सवाल करते हुए एक और ट्विट किया.

बहरहाल राहुल गाँधी लोगों से NaMo App डिलीट करने को कह रहे है पर इसी बीच अपना खुद का एप हटा देने के पीछे उद्देश्य क्या है, यह साफ़ करना जरुरी है.

अन्ना की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी

Related posts

हैक हुई शिक्षा अधिकारी की वेबसाइट, लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’!

Namita
7 years ago

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आर्मी चीफ के साथ करेंगी उरी दौरा

Mohammad Zahid
7 years ago

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मूकश्मीर के राज्यपाल से की मुलाक़ात!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version