Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

गुजरात चुनाव: कांग्रेस के सर्वे का हुआ खुलासा

गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने सॉफ्ट हिन्दू से लेकर शिवभक्त राहुल का हथकंडा अपनाया. जनेऊधारी हिन्दू के हथकंडे के बाद पहले चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस ने EVM पर सवाल उठाते हुए ये तक आरोप लगाया कि WiFi और ब्लूटूथ से कनेक्ट हो रहा है जिसको चुनाव आयोग ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था. वहीँ अब पहले चरण के मतदान के बाद एक सर्वे को लेकर खुलासा हुआ है जिसमें कांग्रेस, गुजरात ने बड़ी बढ़त का दावा किया था. इस सर्वे को लेकर खुलासे के बाद कांग्रेस पर बीजेपी ने हमला बोल दिया है. 

अगले पेज पर देखें, सर्वे का पूरा सच

गुजरात चुनाव के पहले चरण के बाद रोहन गुप्ता जो कि कांग्रेस नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर AICC और चेयरमैन GPCC IT Cell हैं, एक ट्वीट के जरिये सर्वे का हवाला देते हुए कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती दिखाया था. जबकि इस ट्वीट को लेकर बीजेपी ने हमला बोला और बीजेपी प्रवक्ता सुरेश नकुआ ने इसपर आपत्ति जताते हुए इसे फेक बताया था. इस सर्वे की पड़ताल के दौरान जो सच सामने आये उससे ये सर्वे फेक नजर आता है. इस सर्वे से जुड़े तमाम बातों पर पड़ताल करने का कारण ये था कि इसका नाम Today’s Chanakya से मिलता था और एक प्रकार से भ्रम की स्थिति बन गई थी. 


जबकि chanakyaindia.in पर ओपन पोल चल रहा है और उसमें कोई आंकड़ा नहीं मौजूद था.ये भी ये दावा किया गया कि कांग्रेस को बीजेपी पर बढ़त मिल रही है. इसको लेकर पड़ताल के दौरान ये मालूम हुआ कि chanakyaindia.in गुजरात कांग्रेस की ऑफिसियल वेबसाइट से एसोसिएटेड है और gujaratcongress.in को cometgreenenergy@gmail.com नामक ईमेल-आईडी से रजिस्टर किया गया है.इसपर बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश नकुआ ने हमला भी बोला था.


 जबकि इसके ओनर या रजिस्टर करने वाले वही रोहन गुप्ता हैं जिन्होंने ट्वीट के जरिये सर्वे में बीजेपी पर कांग्रेस को मिल रही भारी बढ़त का सर्वे दिखाया है. वहीँ कांग्रेस ने GujaratCongress.org को ऑफिसियल वेबसाइट बताया जबकि ये gujaratcongress.in पर re-direct है. इस प्रकार का खुलासा होने के बाद सुरेश नकुआ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस जनताको गुमराह करने के लिए फेक सर्वे का सहारा ले रही है और गलत इनफार्मेशन दे रही है. 


Unisafe.in भी ईमेल आईडी cometgreenenergy@gmail.com से रजिस्टर की गई है और कंपनी का नाम UNISAFE INSURANCE BROKERS PRIVATE LIMITED है जबकि इसके डायरेक्टर का नाम रोहन राजकुमार गुप्ता बताया जा रहा है जो COMET COMMUNICATIONS PRIVATE LIMITED, COMET GLOBAL PRIVATE LIMITED और COMET PERFORMANCE CHEMICALS PRIVATE LIMITED के भी डायरेक्टर हैं. जबकि ये रोहन गुप्ता कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और Unsafe.in के भी डायरेक्टर हैं.


वहीँ अब सवाल ये भी है कि इस प्रकार सर्वे के जरिये क्यों कांग्रेस क्या करने जा रही है जबकि ये सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन भी है क्योंकि EC के निर्देशों के अनुसार चुनाव के दौरान 9 तारीख से लेकर 14 दिसम्बर शाम 5:30 तक कोई सर्वे नहीं किया जा सकता है. 

Related posts

राबड़ी देवी ने सुशील मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर दी सफाई

Mohammad Zahid
8 years ago

SC ने किया ऐलान: हरीश रावत को बहुमत, राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने की हुई घोषणा

Divyang Dixit
8 years ago

बेंगलुरु : आयकर विभाग का छापा, 4.7 करोड़ कीमत के 2000 के नोट बरामद!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version