राज्यसभा में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर एक बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में 500 के नोटों की फोटोकापी दिखाई। फोटोकापी दिखाते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि बाजार में एक ही नंबर के दो-दो नोट चल रहे है।
सदी का सबसे बड़ा घोटाला-
- राज्यसभा में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने 500 के नोटों की फोटोकापी दिखाया।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दो तरह के नोट छाप रही है।
- सिब्बल ने इसे सदी का सबसे बड़ा घोटाला बताया।
- साथ ही इस मामले पर उन्होंने सरकार से जवाब की मांग की।
- सिब्बल के अलावा इस मुद्दे को विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और जेडीयू नेता शरद यादव ने राज्यसभा में उठाया।
कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद-
- इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद बयान दे रही है।
- अरुण जेटली ने कहा कि यह जीरो ऑवर का दुरुपयोग है।
- उन्होंने कहा कि राज्यसभा में इस तरह से कागज नहीं लहरा सकते।
- आगे जेटली ने कहा कि देश की करेंसी के बारे में इस तरह बयान नहीं दे सकते।
यह भी पढ़ें: यहाँ फंसा करेंसी ले जाने वाला जहाज, कैश को तरसे लोग
यह भी पढ़ें: करेंसी सप्लाई में हो रहा पक्षपात, जानिये क्या है मामला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें