देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘टाइम-पर्सन ऑफ ईयर’ ऑनलाइन पोल जीतते ही कांग्रेस ने उन पर पलटवार कर दिया है। पोल के नजीते सामने आते ही कांग्रेस की एक महिला सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के विरोध में तंज कसे।
रेणुका चौधरी ने कसा तंज:
- राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंची कांग्रेस की महिला सांसद रेनुका चौधरी ने पीएम पर जमकर तंज कसे।
- रेनुका चौधरी ने कहा कि बेशक वह (मोदी) इस साल के ‘मैन ऑफ द ईयर’ है।
- क्योंकि वह अपने एक ही स्ट्रोक के साथ देश के हर नागरिक को रूला सकते है।
- सांसद ने कहा कि पीएम के पास संसद आने का समय नहीं है।
- वह विवाहित और अविवाहित महिलाओं के पास सोना रखने की सीमा निर्धारित करने में व्यस्त है।
- उधर कैबिनेट मिनिस्टर उमा भारती ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
- उन्होंने कहा कि ‘यह तो बस शुरूआत है।
- पीएम तो आने वाले समय में मैंन ऑफ द सेन्चूरी’ भी होंगे।
पीएम मोदी के नाम पर फैसला अभी बाकी:
- पीएम नरेंद्र मोदी ‘टाइम-मैन ऑफ द ईयर’ के ऑनलाइन पोल में जीत गए है।
- वह सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत वोट के साथ सबसे आगे है।
- हर साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले व्यक्तियों को यह खिताब दिया जाता है।
- इस पोल में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रांप, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे व अन्य नामचिन हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि इस खिताब पर अंतिम फैसला 7 दिसंबर को होगा जो कि टाइम मैगजीन के संपादकों द्वारा किया जाएगा।
इससे पहले भी साल 2014 में पीएम मोदी को टाइम के पोल में जीत मिली थी। लेकिन संपादकों के अंतिम फैसले में उनकी जगह ‘इबोला फाइटर्स’ को इस खिताब ने नवाजा था।