Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पीएम के बलूच पर बयान के बाद कांग्रेस खेमें में मची खलबली!

salman khurshid

पीएम मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले के प्राचीर से पाक पर हमला बोला था। उन्होंने बलूचिस्तान और गिलगिट को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि गिलगिट और बलूच भी भारत का हिस्सा है। इसके पहले किसी पीएम ने लाल किले से बलूच के लोगों के लिए कोई संबोधन नही किया था। हालाँकि इस बयान के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी थी। लेकिन मुख्य विपक्षी दल और करीब 5 दशकों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी के अंदर खलबली मच गई है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सुर एक जैसे नहीं हैं। सलमान खुर्शीद ने कहा कि-

सलमान खुर्शीद के इस बयान पर कांग्रेस के अंदर ही सहमति नही दिख रही थी। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मुख्य मुद्दा कश्मीर है। कश्मीर के हालात और वहां कर्फ्यू के बारे में बात होनी चाहिए। एक और नेता राजीव शुक्ला के सुर तो बिल्कुल ही अलग थे। उन्होंने पीएम के बयान से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि पीएम का बलूच और गिलगिट को लेकर संबोधन सही था। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि ये नरसिंहा राव की लाइन थी।

कांग्रेस खेमें में खलबली उस वक्त मच गई जब खुर्शीद ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि-

माहौल बिगड़ते देखकर पार्टी ने तुरंत सलमान खुर्शीद के बयान को व्यक्तिगत करार दे दिया। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत बयान है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बदलते सुर पार्टी के लिए मुसीबत बन गए हैं। फ़िलहाल पार्टी बलूच पर चुप्पी साधे बैठी है।

Related posts

7 फरवरी : जाने इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

Vasundhra
8 years ago

अन्तर्राष्ट्रीय सौर संगठन सम्मेलन में मोदी सहित फ्राँस के राष्ट्रपति मौजूद

Bharat Sharma
7 years ago

J&K: तीन दिन में तीन आतंकियों को जिन्दा पकड़ा गया

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version