महाराष्ट्र की कांग्रेस द्वारा एक विरोध कि खबर आ रही है. बता दें कि कांग्रेस द्वारा यहाँ पर बनने वाले नाथूराम गोडसे के स्मारक के निर्माण का विरोध किया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योकि उन्होंने देश के पिता महात्मा गाँधी की हत्या की थी. साथ ही उनका कहना है कि इस तरह से एक हत्यारे के लिए स्मारक बनाना गलत है.
मुंह में राम, बगल में नाथूराम :
- महाराष्ट्र की कांग्रेस द्वारा एक स्मारक बनाये जाने का विरोध किया जा रहा है.
- बता दें कि यह स्मारक महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की याद में बनवाया जा रहा है.
- इस स्मारक को बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा बनवाया जा रहा है जिसपर अब कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
- उनके अनुसार सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुंह में राम और बगल में छुरी है,
- तभी तो वे देश के पिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे के लिए स्मारक बनवा रहे हैं.
- इस मामले में अब कांग्रेस के नेता नसीम खान द्वारा मीडिया को भी संबोधित किया गया है.
- साथ ही कहा गया है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि उनकी मंशा क्या है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा ही यह हिंदू महासभा देश के 125 करोड़ लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है.
- इसके साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किये जाने वाले इस कृत्य के चलते उन्हें सज़ा दी जानी चाहिए.
- आपको बता दें कि नाथूराम गोडसे द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को गोली मारी गयी थी.
- गोडसे के इस कृत्य के बाद उन्हें मौत की सजा सूना दी गयी थी औरे उन्हें अम्बाला के जेल में फंसी से लटका दिया गया था.
- जिसके बाद अब इस मामले में कांग्रेस भड़की हुई है और इस मामले पर कोई ठोस कदम उठाना चाहती है.
- जिसके बाद अब यह देखना होगा कि नाथूराम गोडसे का यह स्मारक बनता है या नहीं.