कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व सांसद संजय निरुपम ने एक ट्वीट के माध्यम से सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बताया । संजय निरुपम ने ट्वीट किया कि ‘हर हिंदुस्तानी चाहता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो लेकिन वह फर्जी न हो ।’ सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीति के लिए फायदा न उठाया जाए |
संजय निरुपम ने कहा राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
- कांग्रेस नेता व पुर्व सांसद संजय निरुपम ने सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बताया है ।
- ये बात उन्होंने ने ट्वीट करते हुए कही।
- निरुपम ने ट्वीट किया कि ‘हर हिंदुस्तानी चाहता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो लेकिन वह फर्जी न हो।
- सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीति के लिए फायदा न उठाया भाजपा।
- राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
Every Indian wants #SurgicalStrikesAgainstPak but not a fake one to extract just political benefit by #BJP.
Politics over national interest pic.twitter.com/4KN6iDqDo5— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 4, 2016
पहले भी नियंत्रण रेखा पार किया जा चुका है लक्षित हमला
- पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि भारतीय सेना ने पहले भी नियंत्रण रेखा पार कर के सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।।
- चिदंबरम ने कहा था कि यूपीए-2 सरकार के समय सेना ने जनवरी 2013 में बड़ा हमला किया था।
- चिदंबरम ने इस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा कि
- इस हमले को भारत की पाकिस्तान के प्रति नीति में बदलाव की मिसाल के रूप में देखना जल्दबाजी होगी।
अन्य ख़बरों में
सुरक्षा को ताख पर रख ,प्रशासन की अनुमति के बिना राहुल ने किया रोड शो
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें