कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सुरक्षा में तैनात एक एसपीजी कमांडो के लापता हो गया है. लापता एसपीजी कमांडो की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस-
- सोनिया गांधी के सरकारी आवास 10 जनपद पर तैनात एसपीजी कमांडो के लापता हो गया है.
- ख़बरों के मुताबिक एसपीजी कमांडो की कोई जानकारी नहीं मिली है.
- दिल्ली पुलिस और सुरक्षा जाँच एजेंसियां जाँच में जुट गई है.
- लापता एसपीजी कमांडो की पहचान राकेश कुमार के तौर पर हुई है.
- एसपीजी कमांडो राकेश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सरकार आवास 10 जनपद पर तैनात था.
- पुलिस ने बताया कि राकेश कुमार द्वारका सेक्टर-8 में किराये के मकान में रहता था.
- पुलिस एसपीजी कमांडो की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है.
- बताया जा रहा है कि जिस दिन एसपीजी कमांडो राकेश कुमार उस दिन वो वर्दी में 10 जनपद पहुंचे थे.
- हालांकि उस दिन उनकी ड्यूटी 10 जनपद पर नहीं थी.
- पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जब 10 जनपद पर एसपीजी कमांडो राकेश कुमार की ड्यूटी नहीं थी तो वो वर्दी में क्या करने गए थे.
- अब पुलिस हर एंगल से मामले की जांच की बात कर रही है.
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट