Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रहीं हैं, जंतर-मंतर से संसद भवन तक ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली का नेतृत्व!

अगस्ता चॉपर घोटाला मामले में शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच महासंग्राम की पूरी तैयारी है, जहां कांग्रेस जंतर-मंतर से संसद भवन तक ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली का आयोजन कर रही हैं, वही एनडीए सांसद भी कांग्रेस की नितियों के खिलाफ गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टकराव के बाद आज लोकसभा में में भी चॉपर डील पर हंगामे की पूरी संभावना है। कांग्रेस की इस रैली के लिए, जंतर-मंतर पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। इस पैदल मार्च नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी करने वाले हैं।

इससे पहले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने पर्रिकर पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, ‘उन्होंने रक्षामंत्री पद की मर्यादा का ध्यान नहीं रखा। जयराम ने कहा कि रैली का आयोजन केन्द्र सरकार द्वारा जेएनयू, हैदराबाद और इलाहाबाद विश्वविद्यालय जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में किये जा रहे अनुचित कृत्यों के खिलाफ भी किय जा रहा है।

jantar mantar

भाजपा कर रही है लोकतंत्र की हत्याः

कांग्रेस ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का मुद्दा भी जोर शोर के साथ उठाएगी, और हिमाचल में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के कथि‍त प्रयासों को लेकर भी बीजेपी को घेरने की पूरी तैयारी करेगी। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा में अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर होने वाली बहस में भी शिरकत करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला, आज होगी सुनवाईः
अगस्ता मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर भी शुक्रवार को सुनवाई होगी। याचिकर्ता ने मांग की है कि इटली की कोर्ट के फैसले के आधार पर सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य आरोपी नेताओं पर एफआईआर की जाए।

Related posts

वीडियो: कर रहा था स्टंट, लेकिन हो गया आग के हवाले और फिर….

Praveen Singh
8 years ago

वीडियो मामला : जांच समिति ने भगवंत मान को संसद से निलंबित करने हेतु की मांग!

Vasundhra
8 years ago

कुलगाम मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को मार गिराया

Deepti Chaurasia
8 years ago
Exit mobile version