केंद्र सरकार संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह कांग्रेस की घेरने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी संसद में इस मुद्दे पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।
संसद में कांग्रेस दे सकती है प्रिविलेज नोटिस
संसद में अधूरी जानकारी देने के मुद्दे पर राज्यसभा में रक्षा मंत्री के खिलाफ कांग्रेस प्रिविलेज नोटिस दे सकती है। कांग्रेस का आरोप है कि रक्षा मंत्री ने सदन में गलत और अधूरी जानकारी दी है। दूसरी तरफ, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है कि कांग्रेस घोटालों की सरकार है। यही नहीं उन्होंने कहा कि हथियार की दलाली में उन्हें भी 14 करोड़ की पेशकश की गई थी।
सीबीआई पूर्व उप-वायु सेना प्रमुख जेएस गुजराल से पूछताछ कर चुका है। गुजराल और त्यागी दोनों से 2013 में विस्तार से पूछताछ की गई थी मिलान की अपीलीय अदालत ने इस बाबत ब्यौरा दिया है कि कैसे फिनमेकैनिका और अगस्ता वेस्टलैंड ने सौदा हासिल करने के लिए बिचौलियों के जरिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत दी।
दर्ज हुआ 14 लोगों के खिलाफ मामला
अदालत के आदेश में कई बिंदुओं पर त्यागी का नाम आया है। सीबीआई को मिलान की अदालत के आदेश की प्रति मिली जिसके आधार पर उसने त्यागी और गुजराल से पूछताछ करने के लिए नई प्रश्नावली तैयार की। पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी ने अपने खिलाफ आरोपों का खंडन किया और कहा कि किया कि डील की तय सीमा को कम करने का फैसला गुजराल समेत वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह ने किया था।
गौरतलब हो कि सीबीआई ने मामले में त्यागी सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें त्यागी के रिश्तेदार और यूरोपीय बिचौलिये भी शामिल हैं।