Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जन आक्रोश रैली LIVE: 2019 में कांग्रेस पार्टी जीतेगी-राहुल गाँधी

congress-rahul-gandhi-jan-akrosh-rally-delhi-ramlila-maidan

congress-rahul-gandhi-jan-akrosh-rally-delhi-ramlila-maidan

राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस की ‘जन-आक्रोश रैली’ हो रही है. इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं.

LIVE अपडेट्स:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन-

60 महीनों में मोदी जी ने देश को बेरोजगारी दी, गब्बर सिंह टैक्स दिया, छोटे दुकानदारों को खत्म किया, चीन के सामने खड़े नहीं हो पाए-

मोदी जी ने कहा था कि 70 साल कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, मुझे 60 महीने दो मैं देश बदल दूंगा

किसी भी पीएम ने आजतक ऐसा काम नहीं किया, जो नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, इसलिए लोगों में गुस्सा है

पीएम मोदी ने चीन में डोकलाम पर एक शब्द नहीं बोला

पहले दोनों नेता गुजरात में झूला झूले, अब ये चाय चख रहे हैं, चीन डोकलाम में है, बॉर्डर पोस्ट बना रहा है और भारत के पीएम बिना एजेंडे के वहां बैठे हुए हैं

प्रधानमंत्री चीन में गए, मैंने अखबार में पढ़ा कि दोनों चाय चख रहे हैं, बिना एजेंडे के बात कर रहे हैं

मोदी जी कहते थे, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, मोदी जी को पहली बार लोगों ने विदेश में बताया कि यूपी और जम्मू में आपके लोग ही यह काम नहीं कर रहे हैं

रोहित वेमुला को मार दिया, उना में दलितों को पीटा गया और मोदी चुप रहते हैं

दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा

अगर कांग्रेस खड़ी नहीं होती तो देश के किसानों की जमीन नरेंद्र मोदी छीनकर ले जाते

कांग्रेस के बिना इस देश का किसान जी नहीं सकता है

अरुण जेटली कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है

राहुल गांधी बोले- मैं मोदी जी के पास किसानों का कर्ज माफ करवाने गया, उनके मुंह से से एक शब्द नहीं निकला.

किसानों के सामने बड़ी समस्या है, मोदी जी उनका एक रुपया कर्ज माफ नहीं करते हैं

चीन हमारे मुकाबले काफी लोगों को रोजगार दे रहा है

2 करोड़ रोजगार की बात की थी, रोजगार छोड़ो 8 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है

आईआईटी, आईआईएम में हर संस्थान में आरएसएस के लोग भरे जा रहे हैं

हिंदुस्तान के हर संस्थान को बर्बाद किया जा रहा है और मोदी जी चुप हैं

हर मंत्री के पास आरएसएस का ओएसडी है

सुप्रीम कोर्ट के जज लोया का नाम लेते हैं, मोदी जी चुप रहते हैं

पूरे देश को न्याय देने वाले सुप्रीम कोर्ट के 4 जज देश के लोगों से न्याय मांगते हैं, मोदी जी चुप रहते हैं

राहुल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह का मामला उठाया.

मोदी ने राफेल विमान का ठेका अपने दोस्त को दिया

सेना के पास हथियार नहीं है, पैसा नहीं है और सरकार राफेल विमान को महंगे दामों में खरीद रही है

प्रधानमंत्री ने नीरव मोदी के खिलाफ कुछ नहीं बोला

लोगों ने अपनी जेब से पैसा निकालकर बैंकों में दिया, बाद में पता चला कि आपकी जेब से पैसा निकलकर नीरव मोदी की जेब में चला गया

मोदी ने कहा कि मैं 500-1000 रुपए के नोट बंद कर रहा हूं तो लोग उनके साथ खड़े हुए

मोदी भ्रष्टाचार का विरोध करते हैं और कर्नाटक में उनके पीछे बीएस येदियुरप्पा खड़े होते हैं

मोदी भाषण देते हैं और लोग उसमें सच्चाई खोजते हैं

हिंदुस्तान आस्था का देश, मंदिरों-मस्जिदों-चर्चों का देश

पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वायदा कर देते हैं, पर सच्चाई नहीं होती

मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से पूछता हूं खुश हो तो जवाब मिलता है- नहीं.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का संबोधन:

मनमोहन सिंह ने पढ़ा शेर पढ़ते हुए कहा, लम्हों ने खता की, सदियों ने खता पाई

लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस को मजबूत करें

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे लोग हजारों करोड़ रुपए लेकर भाग गए.

भारत में लोकतंत्र को खतरा बढ़ रहा है, इसके मजबूत करने के लिए हम सबको मिलकर सरकार का मुकाबला करना होगा

दुनिया भर में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम हो रही है, भारत में बढ़ रही है

मनमोहन सिंह ने पूछा, हर साल 2 करोड़ के रोजगार का क्या हुआ, डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम करने के वादे का क्या हुआ.

युवा परेशान हैं, बेरोजगार हैं, देश में हर तरफ निराशा फैल रही, महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं.

किसानों से किए गए वादे भी अधूरे रहे, ये सरकार किसान विरोधी है

मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में कामयाब नहीं

मोदी सरकार ने बहुत वादे किए, अब हिसाब देने का समय आ गया

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का संबोधन: 

दिशाविहीन और देश के लोगों से झूठे मुकाबले करने वाली सरकार का हम मुकाबला करेंगे.

राहुल के नेतृत्व में मिलकर हम सब उनके मुकाबले का संकल्प लें

अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार की नीतियों ने पूरी तरह से चौपट कर दिया है

मोदी सरकार ने हर संवैधानिक संस्था को कमज़ोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

अपने करीबी संगठन के लोगों को पदों पर बैठाया जा रहा है, सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है

न्याय व्यवस्था जिस दौर से गुजर रही है, ऐसा कभी नहीं हुआ. जो हो रहा है, यह देश के लिए नाज़ुक दौर

मीडिया को बोलने की आजादी नहीं, मीडिया को दबाया जा रहा है

तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

क्या ऐसे ही देश के लिए हमारे नेताओं ने अपना सबकुछ त्याग दिया था

सोनिया गाँधी ने सवाल किया, मोदी जी के वादे- न खाऊंगा, न खाने दूंगा का क्या हुआ

इस समय देश में बेटियां सुरक्षित नहीं, उनके अपराधियों को मिल रहा संरक्षण

UP Board Result 2018 : हाईस्कूल में अंजली वर्मा और इंटरमीडिएट में रजनीश शुक्ला ने किया टॉप

Related posts

For the First time India to host G-20 summit in 2022.

UPORG Desk
6 years ago

राज्यसभा से इस्तीफे की धमकी के साथ नोटबंदी के समर्थन में उतरे अमर सिंह!

Vasundhra
8 years ago

खुशखबरी : SBI ने न्यूनतम बैलेंस के नियम में किया बदलाव, नहीं कटेगा कोई चार्ज!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version