मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने जारी की कार्टून बुकलेट, “दो साल, देश का बुरा हाल”!
Rupesh Rawat
एक ओर जहां केन्द्र की मोदी सरकरा अपने दो साल पूरे होने का जश्न विभिन्न आयोजन करके मना रही है। और जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है, वहीं कांग्रेस ने सरकार ने सरकार पर हमला बोलते हुए एक कार्टून सीरीज जारी की है।
प्रगति की थम गयी चाल, दो साल, देश का बुरा हाल नाम से बनी इस बुकलेट को कांग्रेस ने एक साथ 22 शहरों में जारी किया है।
इस कार्टून सीरीज में मोदी सरकार के कामकाज के तौर तरीकों और एनडीए की नीतियों पर सवाल उठाये गयें हैं।
कांग्रेस ने अपनी इस बुकलेट में 13 मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है।
भ्रष्टाचार, फाइनेंस, एग्रीकल्चर, कालाधन, आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर सरकरार को घेरने की कोशिश की गई है।
इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा की विफलता और कांग्रेस की राज्य सरकारों को अस्थिर करने के आरोप भी कांग्रेस ने लगाए हैं।
कांग्रेस ने अपनी बुकलेट में डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और नमामि गंगे योजना पर भी सवालिया निशान लगाये हैं।
लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार बिना किसा एचीवमेंट के जश्न मना रही है।
उन्होने सरकार से सवाल किया कि सरकार ने 2 साल में आमजन के लिये क्या किया जिसका वो जश्न मना रहीं है।
नेता विपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए ललित मोदी प्रकरण और व्यापम घोटाले का मुद्दा भी उठाया।
चुनावी मोड में हैं मोदीः
वहीं कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के दो साल पूरे होने के बाद मोदी अभी भी चुनावी मोड में हैं।
उन्होने प्रधानमंत्री मोदी पर आक्रमक रूख अपनाते हुए कहा कि वे जब किसी गैर भाजपा शासित राज्य में जाते हैं, तो वहां के मुख्यमंत्री को छोटा दिखाने की कोशिश करते हैं।