प्रथम नागरिक के लिए आज देश भर में सांसद और विधायक मतदान कर रहे हैं। सुबह 10 बजे से हो रहे मतदान के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट दिया है। बता दें 14वें राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार आमने-सामने हैं।
यह भी पढ़ें… निर्दलीय विधायक का दावा- विपक्ष के 25 विधायक देंगे NDA को वोट!
सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया वोट :
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 14वें राष्ट्रपति के लिए अपना वोट दिया।
- बता दें कि यूपीे ने अपना उम्मीदवार पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को बनाया है।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव : BJP विधायक नहीं देंगे कोविंद को वोट, जानें क्यों!
कांग्रेस ने की थी स्वविवेक से मतदान करने की अपील :
- कांग्रेस नेता ने बीते रविवार को राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों व विधायकों से एक अपील की थी।
- अपील करते हुए कहा था कि सभा सांसद और विधायक ‘स्वविवेक से मतदान’ करें।
- साथ ही इस दौरान कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा था।
- साधते हुए कहा था कि यह ‘संकुचित विचारधारा, विभाजनकारी और सांप्रदायिक दृष्टिकोण’ को देश पर थोपने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें… रामनाथ कोविंद के पक्ष में विपक्ष भी शामिल-सिद्धार्थनाथ सिंह!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें