रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर आज गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. गोवा में भारतीय जनता पार्टी को 17 सीटें मिलीं हैं जबकि कांग्रेस 13 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी मानी जा रही है. आंकड़ों को देखते हुए कांग्रेस भाजपा का गोवा में सरकार बनाने का विरोध कर रही है.
भाजपा के इस कदम को कोर्ट में चुनौती
- भारतीय जनता पार्टी गोवा में सरकार बनाने जा रही है.
- इस बात को कांग्रेस लोकतंत्र की ह्त्या मानते हुए भाजपा के इस कदम को
- सुप्रीम कोर्टव में चुनौती दे रही है.
- सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए इस पर सुनवाई करने पर सहमती जता दी है.
कांग्रेस करेगी संसद में चर्चा
- विपक्षी पार्टी कोंग्रेस इस मुद्दे पर संसद पर भी बहस करेगी.
- रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने भाजपा की सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
- गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भाजपा को सरकार बनाने को कहा था.
- साथ ही विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने को कहा था.
- जिसके बाद कई नेताओं ने भाजपा पर नेताओं की खरीद फरोक का आरोप लगा दिया.
- गोवा में कोई भी पार्टी बहुमत के साथ नहीं जीत पायी है.
- जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 21 का आंकडा हासिल करने की बात कही है.
- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीय विधायकों ने
- भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है.