केंद्र में नरेंद्र मोदी को सरकार बनाए आज तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर देश भर में जहां बीजेपी मोदी के तीन साल के सफल कार्यकाल को लेकर जश्न और उत्सव मना रही है, वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी के तीन साल को कलाकारी की राजनीति करार दिया है।
कांग्रेस ने साधा मोदी सरकार पर निशाना :
- आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने मोदी के तीन साल के कार्यकाल को कलाकारी की राजनीति करार दिया है।
- कांग्रेस नेता कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तीन साल में केवल भाषण और आश्वासन का शासन दिया है।
- कहा कि मोदी सरकार सिर्फ कलाकारी की राजनीति कर रही है।
- कमलनाथ ने कहा कि इन तीन साल में पिछले पचास सालों से की तुलना में सबसे ज्यादा बेरोजगारी फैली है।
- उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने तीन साल का जश्न मनाने के लिए दो हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
सरकार ने काम कम, प्रचार ज्यादा किया :
- कांग्रेस ने किसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन तील सालों में किसान कर्ज के जाल में फंसा है।
- इस सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ भाषणबाजी की है।
- कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने काम कम और प्रचार ज्यादा किया है।
- आगे कहा कि देश में कोई खुश नहीं है सिर्फ मोदी सरकार खुश है।
व्यापम घोटाले का उठाया मुद्दा :
- कांग्रेस ने प्रेेस कांफ्रेंस में व्यापम घोटाले को लेकर केंद्र और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।
- कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले में किसी को भी सजा नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें…
बीजेपी के तीन साल : पीएम मोदी ने असम से जनता को किया संबोधित!
पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल ढोला-सदिया का किया उद्घाटन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें