वन रैंक वन पेंशन पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पूर्व सैनिकों का भरपूर साथ दिया था.उनकी मेहनत का नतीजा साफ़ नजर आ रहा है.आने वाले चुनावों में राहुल गाँधी को पूर्व सैनिकों का समर्थन मिल सकता है.
पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कर सकते हैं समर्थन
- सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में कांग्रेस एक प्रेस वार्ता कर इस बात का एलान कर सकती है.
- सीएम हरीश रावत, हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह.
- प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हो सकते हैं.साथ ही पूर्व सैनिकों की टीम भी इस वार्ता का हिस्सा बन सकती है.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री को कई बार आड़े हाथों लिया है.
वन रैंक वन पेंशन को लागू होने में देरी पर राहुल गाँधी ने सरकार को कई बार घेरा है.
- अपने पक्ष को रखते हुए राहुल गाँधी एक चिट्ठी भी लिख चुके हैं.
- पूर्व सैनिक रामकृष्ण ग्रेवाल ने वन रैंक वन पेंशन आन्दोलन के दौरान आत्म हत्या कर ली थी.
- इस मुद्दे को भी राहुल गांधी ने जोर शोर से उठाया था.
- देश में रिटायर्ड आर्मी की बहुत बड़ी तादाद है.
- अगर उन सबका समर्थन कांग्रेस को मिलेगा तो कांग्रेस काफी फायदे में रहेगी.