कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी की नीतियों ने आतंकियों को कश्मीर में पनाह दी है।
तीर्थयात्रियों पर हमला रणनीतिक झटका-
- सोमवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
- इस हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि आतंकियों को कश्मीर में पनाह मोदी की नीतियों ने दी है।
- ट्विटर पर राहुल ने पीएम मोदी पर वार किया।
- राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर भी निशाना साधा।
- ट्वीट कर राहुल ने कहा कि बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का क्षणिक लाभ देश के लोगों पर भारी पड़ रहा है।
- एक अन्य ट्वीट में राहुल ने लिखा-‘मोदी का पर्सनल गेन = भारत की रणनीतिक हानि + निर्दोष भारतीयों के खून का बलिदान।’
तीर्थयात्री बने आतंकियों का निशाना-
- अमरनाथ में यात्रियों पर हुए हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए।
- कल देर रात आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा की एक बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
- सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हमले को तीन-चार आतंकियों ने अंजाम दिया।
- ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं।
- बस में कुल 56 यात्री सवार थे।
- यात्री श्रीनगर और सोनमर्ग घूमकर कल रात वापस जम्मू की तरफ लौट रहे थे।