कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी के अपने फैसले को ‘कड़क’ बताते हुए कहा था की जब मैं छोटा था तो गरीब लोग मुझसे कहते थे कि मोदी जी चाय जरा कड़क बनाना। मेरी कड़क चाय गरीबों को पसंद आती है। इसलिए मैं ने फैसला भी जरा कड़क लिए’। पीएम मोदी की इस बात पर व्यंग्य कसते हुए कांग्रेस के पूर्व केंद्र मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ‘मैं उस दुकान पर जाऊंगा जहाँ मीठी चाय मिलती है न कि कडवी चाय ‘। नोट बंदी के फैसले की आलोचने करते हुए अय्यर ने इसे पागलपन बताया।
खुद सर्व करूँगा मीठी चाय :अय्यर
- गाजीपुर में पीएम मोदी के कड़क चाय वाले बयान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कसा व्यंग्य।
- अय्यर ने कहा कि मैं उस दुकान पर जाऊँगा मीठी चाय मिलती है।
- उन्होंने नोट बंदी के फैसले की आलोचना करते हुए इसे पागलपन बताया।
- अय्यर ने सभी को मीठी चाय पीने का न्योता देते हुए कहा कि आप आये और मीठी चाय पियें।
- उन्होंने कहा कि मैं खुद मीठी चाय सर्व करूँगा ।
- अय्यर ने ये भी कहा कि मीठी चाय सिर्फ कांग्रेस के पास ही मिलेगी ।
ये भी पढ़ें :5 राज्यों की 12 सीटों पर आज उपचुनाव प्रक्रिया शुरू !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें