Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

मेघालय में बनी NDA की सरकार, कॉनराड संगमा ने ली CM पद की शपथ

conrad sangma

conrad sangma

बीजेपी ने देश के पूर्वोत्तर राज्यों में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 2019 के चुनाव का अभ्यास कर लिया है. मेघालय में भाजपा को 2 सीटें मिली थी जिसके बाद उसके सरकार में शामिल होने पर सवाल उठ रहे थे मगर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी रणनीति का इस्तेमाल करते हुए एनपीपी सहित कई अन्य क्षेत्रीय दलों की मदद से मेघालय में 10 साल पुराणी कांग्रेस सरकार को खत्म करते हुए NDA गठबंधन की सरकार बना की है. आज NPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने मेघालय के सीएम पद की शपथ ली है. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़ी हस्तियाँ मौजूद रही थी.

2 सीटें मिलने पर भी सरकार में शामिल है भाजपा :

मेघालय की राजधानी शिलांग में आज एनपीपी के कॉनराड संगमा ने सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है. इस तरह राज्य में कांग्रेस के 10 सालों का राज समाप्त हो चुका है और साथ ही पहली बार राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है. शपथ ग्रहण में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और मणिपुर के डिप्टी सीएम शामिल हुए. यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) अध्यक्ष डोनकूपर रॉय को मेघालय विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है. मेघालय में बनी NDA की सरकार में एनपीपी के 19, यूडीपी के 6, पीडीएफ के 4, एचएसपीडीपी और बीजेपी के 2-2 और 1 निर्दलीय विधायक हैं.

मंत्रियों ने ली पद की शपथ :

यूडीपी के दोनकुपर रॉय शेल्ला विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. दोनकुपर रॉय ने लगातार 7वीं बार जीत दर्ज की है. उन्हें ही मेघालय विधानसभा का संभावित स्पीकर माना जा रहा है. इसके अलावा रॉय 2008 से 2009 तक मेघालय के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. ए एल हेक मेघालय बीजेपी के विधायक दल के नेता हैं और पैंथरमुखराह विधानसभा सीट से लगातार 5वीं बार जीत दर्ज की है.

एनपीपी के जेम्स संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के पुत्र और कॉनराड संगमा के भाई हैं. वे दादेंग्ग्रे विधानसभा सीट से विधायक है. एनपीपी से स्नावभलांग धर नारतियांग सीट से विधायक बनें हैं. स्नावभलांग धर 2013 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनें थे. NPP के प्रेस्टोन टिनसोंग 2018 में एनपीपी के टिकट पर Pynursla सीट से विधायक बनें हैं. 2013 में प्रेस्टोन टिनसोंग कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनें थे.

Related posts

एलपीजी सिलेंडर के बाद अब आर्मी पेंशन के लाभ के लिए भी आधार अनिवार्य!

Vasundhra
8 years ago

गुजरात चुनाव से पहले ATS ने IS के दो आतंकी किये गिरफ्तार

Sudhir Kumar
7 years ago

अभिव्यक्ति के नाम पर देशद्रोही भाषा बोलने का अधिकार किसी को नहीं!

Org Desk
9 years ago
Exit mobile version