समाजवादी पार्टी नेता ने बंगलुरू में हुए लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है.अबू ने ऐसी घटनाओं के लिए लड़कियों को और उनके पहनावे को ज़िम्मेदार बताया है.
जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी.
- इस मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री का भी बहुत हैरान करने वाला बयान आया है.
- उन्होंने बोला है नए साल और क्रिसमस के मौकों पर ये होना आम बात है.
- इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.
- समाजवादी पार्टी नेता अबू आज़मी ने लड़कियों की तुलना पेट्रोल से की है.
- अपने बयान में बोला जहां पर पेट्रोल होगा वहां पर आग लगेगी ही.
- कई जगह अबू आज़मी ने महिला वर्ग के लिए आपत्तिजनक वाक्यों का प्रयोग किया है.
क्या है मामला ?
- नए साल के जश्न में डूबे बंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हज़ारों लडके लड़कियों का गुट मौजूद था.
- डेढ़ हज़ार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी इस हादसे को नहीं टाल पायी.
- कुछ हुड़दंग कर रहे लड़कों ने वहां मौजूद लड़कियों को छेड़ना शुरू कर दिया.
- यहाँ तक की जोर ज़बरदस्ती कर जबरन छूने का प्रयास किया.
- भद्दे शब्दों का भी प्रयोग किया गया.हैरान करने वाली बात तो ये है.
- वहां पर मौजूद पुलिस केवल तमाशबीन बनी रही.
- कुछ लडकों ने तो हद पार कर दी और लडकियों के कपड़े फाड़ने लगे.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बोला कि लड़कियों की सुरक्षा राज्य की ज़िम्मेदारी
- राजनाथ सिंह ने बयान देते हुए कहा ये बहुत गंभीर मामला है.
- लड़कियों की सुरक्षा करना सरकार की ज़िम्मेदारी है.
- अब सवाल ये है कि अगर सरकारी नेता ही इस तरह की बयानबाजी करेंगे तो.
- आम जनता से क्या अपेक्षा कर सकते हैं.
अबू आज़मी ने दूसरे बयान में कहा मेरे बयान से कई लोग नाराज़ होंगे पर मैंने जो बोला वो सच्चाई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#banglore
#Controversial Statement
#Eve Teasing
#government on girls security
#Home Minister
#new year celebration
#Rajnath Singh
#samajwadi party controversy
#SPleader Abu azmi
#state government
#state security
#अबू आज़मी
#आपत्तिजनक बयान
#एमजी रोड और ब्रिगेड रोड
#गृहमंत्री राजनाथ सिंह
#डेढ़ हज़ार सुरक्षाकर्मियों
#नए साल
#पेट्रोल
#बंगलुरू में हुए लड़कियों से छेड़छाड़
#राज्य की ज़िम्मेदारी
#लड़कियों की सुरक्षा
#समाजवादी पार्टी नेता अबू आज़मी