केंद्र सरकार ने COVID19, ओमाइक्रोन और वैक्सीनेशन मामलों में ढिलाई बरतने वाले 10 राज्यों में सेंट्रल टीमें तैनात करने का फैसला किया है।
कोरोना के दूसरे लहर में होते नियंत्रण के बीच ओमाइक्रोन के रूप में एक और खतरा देश में मंडराने लगा है। मात्र कुछ दिनों में ही देश में ओमाइक्रोन के केसेस 415 तक जा पहुंचे हैं। कोरोना के इस वैरिएंट के तेज़ी से होते प्रसार को देखते हुए देश में तीसरी लहर की संभावनाएं उत्पन्न हो गई हैं। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने COVID19, ओमाइक्रोन और वैक्सीनेशन मामलों में ढिलाई बरतने वाले 10 राज्यों में सेंट्रल टीमें तैनात करने का फैसला किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि 10 चिन्हित राज्यों में बहु-विषयक केंद्रीय टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है, जिनमें से कुछ या तो ओमाइक्रोन और COVID19 मामलों की बढ़ती संख्या या धीमी टीकाकरण गति की रिपोर्ट कर रहे हैं। ज्ञात हो कि जिन 10 राज्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वाली की बहू-विषयक केंद्रीय टीमें गठित होंगी, वे राज्य हैं -केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब।
ज्ञात हो कि देश में अभी ओमाइक्रोन के केसों की संख्या भले ही तीन अंको में है, मगर कोरोना के तीव्र संक्रमण वाले वैरिएंट के प्रसार की क्षमता को देखते हुए विशेष सावधानी की आवश्यकता है, और साथ ही विगत कुछ महीनों से लोगों द्वारा कोरोना के सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर मास्क नहीं पहनने, भाड़ी भीड़ जुटाना आदि की शिकायतें भी आ रही हैं। इसके अलावे कोविड19 के टीकाकरण में ढिलाई की भी शिकायतें दर्ज हुई हैं।
ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बहु-विषयक केंद्रीय टीमें 10 चिन्हित राज्यों में कोरोना और ओमाइक्रोन के नियंत्रण के लिए प्रेरित और प्रयास करेंगी। साथ हो वैक्सीनेशन की गति में तेज़ी लाने का प्रयास करेगी।