आठ नवम्बर से लागू नोट बंदी के बाद काले धन में हेरा फेरी और बैंक अकाउंट में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं.ऐसा एक मामला आया है गुजरात जाम नगर से.
बद्री सहानी बोल्डर का काम करते हैं
- बिहार के बेतिया में रहने वाले बद्री साहानी रिलायंस में बोल्डर का काम करते हैं.
- उनकी आय सोलह हज़ार महीना है.
- दो महीने से वो नौतन में घर पर ही रह रहे हैं
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है खाता
- छुट्टी पर आये हुए बद्री जब बैंक से पैसे निकलने गए.
- उन्हें पता चला की उनके अकाउंट में एक करोड़ सत्रह लाख जमा है.
- मामला शुक्रवार का है.
- जैसे उन्हें इस बात का पता चला वो सन्न रह गए.
- तुरंत इस बात की जानकारी बेतिया के डिएम को दी.
- तुरंत ये जानकारी इनकम टैक्स के अधिकृत अधिकारियों को दी.
- फिलहाल इस केस में जांच शुरू हो गई है.
- जल्द पता चल जाएगा की इतना पैसा इस अकाउंट में कहाँ से आया.
- बद्री साहनी के अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें