जम्मू-कश्मीर में बीते दिन बांदीपोरा क्षेत्र में आतंकी हमले को सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया था. इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया था. जिसके बाद आज CRPF के DG राजीव राय भटनागर कश्मीर का दौरा करेंगे और यहाँ पर सेना बल से मुलाक़ात भी करेंगे.
बांदीपोरा में CRPF की बटालियन से करेंगे मुलाक़ात :
- जम्मू-कश्मीर में बीते दिन आतंकियों द्वारा बांदीपोरा क्षेत्र में हमला किया गया था.
- यह हमला सेना के कैंप पर किया गया था जिसे सरकार ने बड़ी मुस्तैदी से विफल कर दिया.
- यही नहीं इस दौरान सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया गया है जो सेना की बड़ी सफलता है.
- इस हमले के बाद सेना ने पूरी घाटी में हाईअलर्ट जारी कर दिया था और सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं.
- बता दें कि आज CRPF के DG राजीव राय भटनागर अपने कश्मीर के दौरे पर हैं.
- जिसके तहत आज वे अपने इस दौरे के दौरान CRPF की 44 और 45 बटालियन से मुलाक़ात करेंगे.
- यही नही इस दौरान वे बांदीपोरा के घटनास्थल का भी दौरा करेंगे जहाँ यह हमला किया गया था.
- बता दें कि वे इस दौरान इस घटना की जांच की जानकारी लेंगे,
- साथ ही इसपर सेना को कार्यवाई के लिए बधाई भी देंगे.
- आपको बता दें कि बीते दिन आतंकियों द्वारा सेना के कैंप पर हमला बोला गया था.
- जिसकी समय पर जानकारी होने पर सेना ने इसका मुहतोड़ जवाब दिया और चार आतंकियों को मार गिराया.
- गौरतलब है कि इस हमले से पहले सेना के जवान रमजान के लिए अपना व्रत रखने वाले थे.
- जिसके लिए वे सेहरी लेने के लिए तड़के जागे थे और हमले की जानकारी मिलते ही अपनी सेहरी छोड़ मोर्चा संभाला था.
- जिसके बाद अब DG राजिव राय घाटी में घटनास्थल का दौरा करेंगे और स्थिति का जाएजा लेंगे.
- इस दौरान वे यहाँ के सेना बल से भी मुलाक़ात करेंगे जिन्होंने इस हमले को विफल किया है.
यह भी पढ़ें : ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की 33वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे देश विरोधी नारे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें