जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने साथी जवान की मौत के बाद कंपनी कमांडर से मारपीट की। खबरों के मुताबिक सीआरपीएफ के जवानों ने आरोप लगाया कि एक साथी सैनिक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की इजाजत नहीं मिली, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें… इस साल हुए 172 आतंकी हमले, 38 जवान शहीद!
एक जवान की मौत के बाद की कंपनी कमांडर से मारपीट :
- जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के वानपोह इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हुई है।
- सीआरपीएफ के जवानों का आरोप है कि एक जवान को अस्पताल ले जाने की अनुमति नहीं मिली।
- अनुमति न मिलने के कारण जवान की मौत हो गई।
- साथी जवान की मौत के बाद गुस्साए बाकी सीआरपीएफ जवानों ने कंपनी कमांडर से मारपीट की।
यह भी पढ़ें… पाक फायरिंग में शहीद जवान को सेना ने दी सलामी!
नजदीकी अस्पताल में नहीं दी थी भर्ती करवाने की इजाजत :
- एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत जवान के नाराज साथी जवानों ने अपने कंपनी कमांडर के साथ मारपीट की।
- जवानों का आरोप है कि कंपनी कमांडर ने बीमार जवान को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाने की इजाजत नहीं दी थी।
- हालांकि सीआरपीएफ ने अब तक न तो घटना की पुष्टि की है और न ही इनकार किया है।
यह भी पढ़ें… जवान ने मेजर को मारी गोली, मौके पर मौत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें