बांदीपुरा एनकाउंटर में घायल हुए सीआरपीएफ अफसर चेतन चीता के लिए जारी दुआओं का दौर रंग ला रहा है. चेतन चीता की हालत में पिछले कुछ दिनों से काफी सुधार आया है. उन्हें आईसीयू से शिफ्ट करके नार्मल वार्ड में रखा गया है. पिछले पांच दिनों से वो वेंटीलेटर पर नहीं हैं.
बांदीपुरा एनकाउंटर में हुए थे घायल
- सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता बांदीपुरा एनकाउंटर के दौरान घायल हो गए थे.
- जम्मू कश्मीर से एयर एम्बुलेंस के ज़रिये उन्हें दिल्ली लाया गया था
- बांदीपुरा एनकाउंटर में वो सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे.
- जैसे ही जवानों को आतंकियों की छुपे होने की खबर मिली थी.
- आतंकियों को ढूँढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
- ऑपरेशन में सीआरपीएफ जवानों की अगुवाई चेतन चीता कर रहे थे.
- आतंकियों को इस ऑपरेशन की खबर पहले ही मिल चुकी थी.
- जिसके बाद उन्होंने अपने ठिकानों में तब्दीली कर दी थी.
- आतंकवादियों ने तीस गालियाँ दागी जिसमें उन्हें नौ गोलियां लगीं.
- फिर भी उन्होंने आतंकवादियों को मार गिराया.
चेतन को लगी थी नौ गोलियां
- डॉक्टर्स की मेडिकल टीम ने बताया उनके सर पर गहरी चोटें आई हुई हैं.
- किरण रिजीजू ने इससे पहले कहा था कि इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है.
- हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
- किरण रिजीजू के बाद आर्मी चीफ बिपिन रावत अस्पताल पहुंचें.
- मैदानी जंग लड़ने के बाद जिन्दगी की जंग लड़ रहे थे चीता.
- दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती सीआरपीएफ अफसर को
- डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा था.डॉक्टरों द्वारा अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है.