क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और कम्युनिस्ट क्रांति के नेता फिदेल कास्त्रो ने दुनिया को आज अलविदा कह दिया। फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. 13 अगस्त 1926 में जन्मे फिदेल कास्त्रो एक अच्छे राजनीतिज्ञ और क्यूबा की क्रांति के प्राथमिक नेताओं में से एक थे.पीएम मोदी ने फिदेल कास्त्रो के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है ।पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “फिदेल कास्त्रो के निधन पर सरकार और क्यूबा के लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
I extend my deepest condolences to the Government & people of Cuba on the sad demise of Fidel Castro. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2016
पीएम मोदी ने फिदेल कास्त्रो को भारत का अच्छा दोस्त बताया
- क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और कम्युनिस्ट क्रांति के नेता फिदेल कास्त्रो का आज निधन हो गया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कास्त्रो के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की।
- पीएम ने कहा कि “फिदेल कास्त्रो 20 वीं सदी के सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक थे।
- भारत अपने एक महान दोस्त के निधन पर शोकग्रस्त है ।”
Fidel Castro was one of the most iconic personalities of the 20th century. India mourns the loss of a great friend.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2016
- बता दें कि फिदेल कास्त्रो ने करीब 50 सालों तक क्यूबा के अंदर एक पार्टी के रूप में राज किया।
- इस दौरान फिदेल कास्त्रो 1959 से 1976 के बीच क्यूबा के प्रधानमंत्री रहे।
- उसके बाद 1976 से 2008 यानी 32 साल तक क्यूबा के राष्ट्रपति के पद पर रहे।
- जिसके बाद फरवरी 2008 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ये भी पढ़ें :रबी की फसलों की बुआई में रुकावट बन रही नोट बंदी !