[nextpage title=” dance video” ]
आय दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अजब-गजब वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें कभी
लोगों के गाने वायरल होते हैं तो कभी किसी डांस वायरल होता है तो कभी कोई अन्य वीडियो वायरल होता है। इसी क्रम में एक डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें एक छोटी सी बच्ची बॉलीवुड के एक गाने पर ऐसा डांस करती है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
छोटी बच्ची के डांस का वीडियो हुआ वायरल :
[/nextpage]
[nextpage title=” dance video” ]
वीडियो में देखें छोटी बच्ची का नागिन डांस-
https://www.youtube.com/watch?v=-fASUz-u1Cc&feature=youtu.be
- अब तक आपने बॉलीवुड गाना मैं नागिन-नागिन पर अभिनेत्री का मनमोहक डांस देखा होगा।
- शादी-विवाह में इस गाने कई लोगों को पैर थिरकाते और नाचते हुए देखा होगा।
- आमतौर पर बच्चे भी खूब अच्छा डांस करते हैं लेकिन इस बच्ची का नृत्य उससे हटके के है।
- इस बच्ची ने बेहतरीन नागिन डांस करके अच्छे-अच्छे डांस करने लोगों को पीछे छोड़ दिया है।
- छोटी बच्ची जिसका उम्र करीब 4-5 साल होगा, उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
- ‘मैं नागिन-नागिन’ वाले गाने पर बच्ची ऐसा डांस करती है कि आप भी उसको देखकर बच्ची की तारीफ करने लगेंगे।
- बच्ची की भाव-भंगिमा देखकर ऐसा मालूम होता है वह गाने और डांस में पूरी तरह से रंग गई है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें