सोमवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला किया, कहा मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर, अंधकार के दौर से गुजर रहा है लोकतंत्र.
राहुल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना–
- उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र सबसे काले दौर से गुजर रहा है.
- आगे उन्होंने कहा कि सरकार अपने विरोधियों को बोलने नहीं देती.
- टीवी चैनलों पर बैन को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे.
- राहुल ने एक बार फिर वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) का मुद्दा उठाया.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘सवाल पूछने से यह सरकार असहज होती है. हमें आने वाले संसद सत्र में सरकार की नाकामियों को उजागर करना है.’
- बता दें कि ये बैठक संसद के शीतकालीन सत्र के पहले कांग्रेस की मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी.
बैठक में नहीं शामिल हुईं सोनिया-
- पहले सोनिया गांधी ही बैठक की अध्यक्षता करने वाली थीं.
- लेकिन सोनिया गांधी की सेहत खराब होने की वजह से वो बैठक में मौजूद नहीं हो पाई.
- सीडब्ल्यूसी बैठक की अध्यक्षता पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की.
- कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी का गला खराब है.