बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ के कारण चेन्नई में मूसलाधार बारिश हो रही है. तूफान चेन्नई से महज 50 किमी दूर है. भारी बारिश के बाद तटीय इलाकों से करीब 7 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
किसी भी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नेवी है तैयार:
- किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नेवी के एयरक्राफ्ट तैयार हैं.
- वायुसेना भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
- मछुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है.
- चेन्नई एयरपोर्ट पर सारी सेवाओं को रोक दिया गया है.
- चेन्नई जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
- अगले कुछ घंटे में ‘वरदा’ के चेन्नई के तट से टकराने के आसार हैं.
- लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बोल दिया गया है.
- विशाखापत्तनम में 22 टीम तैनात की गई हैं.
- शिवालिक और कदमत जहाज किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात किये गए हैं.
- तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण अनेकों पेड़ गिरे हैं.
- परमाणु प्लांट कलपक्कम को वरदा से बचाने के लिए तैयारी की जा रही है.
- सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गया है.
- ‘वरदा’ तूफान के चेन्नई से टकराने के बाद के मूवमेंट पर सभी की निगाहें जमीं है.