दार्जीलिंग में बीते कुछ समय से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बंद का ऐलान किया गया है. जिसके तहत इस क्षेत्र में एक लंबे समय से बंद लागू है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बता दें कि इसी बीच GJM के प्रमुख बिमल गुरुंग द्वारा उनके GTA के मुख्य कार्यकारी पद से इस्तीफा दे दिया है.
GJM कार्यकर्ताओं पर पुलिस फायरिंग की CBI जांच की मांग :
- दार्जीलिंग में बीते कुछ समय से बंद लागू किया गया है,
- जिसके बाद यहाँ जन-जीवन काफी अस्त-व्यस्त है.
- बता दें कि इस बंद के चलते यहाँ की जनता पलायन करने को मजबूर हो गयी है.
- अब खबर है कि यहाँ के GJM के प्रमुख द्वारा GTA के पद से इस्तीफा दे दिया गया है.
- यही नहीं इस पद से इस्तीफा देकर उन्होंने GJM कार्यकर्ताओं पर पुलिस फायरिंग की CBI से जांच की मांग की है.
- आपको बता दें कि उनके इस इस्तीफे के साथ ही 43 GJM के कार्यकर्ताओं द्वारा भी GTA से इस्तीफा दे दिया गया है.
- बता दें कि बीते समय में इस बंद के दौरान प्रदर्शन किया गया था जिसे रोकने के लिए पुलिस की फायरिंग हुई थी.
- बता दें कि पुलिस की इस फायरिंग के बाद कई कार्यकर्ता इसकी भेंट चढ़ गए थे.
- जिसके बाद अब बिमल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है साथ ही जांच की मांग की है.
- आपको बता दें कि बीते दिन सिक्किम के मुख्यमंत्री द्वारा भी GJM का समर्थन किया गया था.
- साथ ही उन्होंने इस स्थिति को देखते हुए गृहमंत्रालय को पत्र भी लिखा था.
- जिसमें उन्होंने साफ़ लिखा था कि केंद्र को GJM की मांगों को माँ लेना चाहिए.
- बता दें कि एक तरफ दार्जीलिंग में स्थिति इतनी बिगड़ी हुई है,
- वहीँ दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी अपने नीदरलैंड के दौरे पर हैं.
- ऐसे में स्थिति को केवल प्रशासन और सेना द्वारा ही संभाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें : भ्रष्ट अफसरों की जांच की निगरानी के लिए हुई ऑनलाइन सिस्टम की शुरूआत!