पूरा देश आज ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर खुशियाँ बाँट रहा है। एकता और भाई-चारे का सन्देश देता है. एकता और भाई-चारे का संदेश देता यह पर्व मुसलमानों का महत्वपूर्ण त्यौहार है।
दार्जीलिंग में हर्षोल्लास से मनाई जा रही है ईद-
- गोरखा मुक्ति मोर्चा (जेजीएम) ने के बंद से दार्जीलिंग में पिछले कई समय से हालत काफी गंभीर थे।
- इस बंद और हिंसा के कारण कई लोग पलायन को मजबूर हो गए थे।
- लेकिन ईद के एक दिन पहले जेजीएम ने ईद के खास मौके पर बंद से 12 घंटे की छुट दी।
- 12 घंटे के लिए हड़ताल में ढील के बाद दार्जीलिंग में लोग हर्षोल्लास से ईद मना रहे हैं।
तनाव बरक़रार-
- पश्चिम बंगाल के शहर दार्जीलिंग में हालात अभी भी नाज़ुक है।
- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा अलग गोरखालैंड को लेकर आंदोलन कर रही है।
- जिसके अंतर्गत जीजेएम ने अनिश्चितकालीन बंद किया हुआ है।
- उनका कहना है कि जब तक उन्ही बात नहीं मानी जाती तब तक यह बंद जारी रहेगा।
- गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने मुस्लिम समुदाय के लिए ईद की पूर्व संध्या पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में 12 घंटे की छूट देने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें:
काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ेंगे मुसलमान !
ईद के खास मौके पर राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई!
ईद के अवसर पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनायें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें