पश्चिम बंगाल के शहर दार्जीलिंग में स्थिति पर अब तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है जिसके तहत गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा लागू किया गया बंद अभी भी जारी है. जिसके बाद अब इस क्षेत्र में सभी बोर्डिंग स्कूलों को खाली कराया जा रहा है. बता दें कि यह कदम प्रशासन द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है.
स्कूलों को मिली 12 घंटों की छूट :
- दार्जीलिंग में बीते कुछ समय से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा बंद का ऐलान किया गया है.
- बता दें कि इस ऐलान के बाद से ही इस शहर में काफी हिंसात्मक घटनाएं हो चुकी हैं.
- इसे देखते हुए यहाँ पर स्थित कई बोर्डिंग स्कूलों को खाली कराया जा रहा है.
- आपको बता दें कि प्रशासन नहीं चाहता है कि यह बच्चे इस हिंसा या आंदोलन का शिकार बने.
- जिसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा में 12 घंटों की छूट दी है.
- ताकि ये बच्चे सुरक्षित अपने घर पोअहुंच सकें और परिवार के बीच सुरक्षित हो.
- आपको बता दें कि दार्जीलिंग में भारी मात्रा में सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं.
- ऐसा इसलिए ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को विफल किया जा सके.
- बता दें कि यहाँ पर बच्चों के अपने स्कूल के बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी है.
- जिसके चलते ये बच्चे अपने ही स्कूलों और होस्टलों में कैद हो गए हैं.
- इन बच्चों की माने तो स्कूल प्रशासन द्वारा उनकी परीक्षाओं में भी बदलाव किये गए हैं.
- जिसके तहत एक दिन में दो परीक्षाएं करायी जा रही हैं ऐसे में बच्चे इस बंद से काफी प्रभावित हैं.
- आपको बता दें कि प्रशासन ने इस तरह की स्थिति को देखते हुए अब इन बच्चों से स्कूल खाली करने के आदेश दिए हैं.
- बता दें कि इस दौरान कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ जा रहे हैं तो वहीँ कुछ बच्चे स्कूल प्रशासन की सुरक्षा के बीच हैं.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन!