पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी को जल्द ही पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) मिलेगा। यह जानकारी विदेश राज्य मंत्री एम.जे.अकबर ने शनिवार को पीओपीएसके का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी।
दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी को मिलेगी नई सौगात-
- विदेश राज्य मंत्री एम.जे.अकबर ने बताया कि दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी को जल्द ही पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) मिलेगा।
- दो पीओपीएसके का उद्घाटन करते हुए अकबर ने कहा कि पासपोर्ट पाना अब अधिकार है।
- उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक, खासकर गरीबों के लिए अब यह सपना नहीं होगा।
- आगे उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय ने हर 50 किलोमीटर की दूरी पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए डाक विभाग के साथ सहयोग किया है।
- साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के अन्य जगहों पर भी पीओपीएसके होने के बारे में बताया।
- उन्होंने कहा कि पासपोर्ट होने पर युवा दुनिया के किसी भी कोने में जाने में सक्षम होंगे।
- बता दें कि पश्चिम बंगाल में पीओपीएसके की संख्या अब चार हो गई है।
- इसके साथ ही राज्य में परियोजना का पहला चरण खत्म हो गया।
यह भी पढ़ें: अंग्रेजी में ही नहीं अब हिंदी में भी जारी होगा पासपोर्ट!
यह भी पढ़ें: देश के हर 50 किलोमीटर के दायरे में खुलेंगे पासपोर्ट केंद्र!