दार्जीलिंग में बीते कुछ समय से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा(GJM) द्वारा आन्दोलन किया जा रहा है. बता दें कि उनके द्वारा यह आंदोलन एक अलग गोरखा क्षेत्र के लिए किया जा रहा है. जिसके बाद यहाँ कि स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. आपको बता दें कि यहाँ पर GJM द्वारा बंद का ऐलान किया गया है. जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ममता बैनर्जी से बातचीत की गयी है.
ममता ने बंद को बताया था असंवैधानिक :
- दार्जीलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा पूरे क्षेत्र में बंद का एलान कर दिया गया है.
- जिसके बाद वे लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें इस क्षेत्र में एक अलग गोरखा लैंड चाहिए.
- बता दें कि इस मांग के बाद उनके द्वारा पूरे क्षेत्र में हिंसा प्रदर्शन किया जा रहा है.
- साथ ही पूरे क्षेत्र में बंद का ऐलान कर दिया गया है और तोड़फोड़ जारी है.
- इसी क्रम में बीते दिनों पुलिस द्वारा इस पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी थी.
- जिसके बाद यहाँ पर हिंसा और ज्यादा भड़क गयी है.
- इस मामले पर अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बैनर्जी से बात की है और स्थिति का जायज़ा लिया है.
- आपको बता दें कि गृहमंत्रालय द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि यहाँ शांति बहल की जा सके.
- जिसके बाद अब ममता बैनर्जी द्वारा भी इस बंद को लेकर एक बयान जारी किया गया था.
- आपको बता दें कि कोर्ट द्वारा इस बंद को गलत बताया है जिसके बाद ममता ने भी इसे असंवैधानिक बताया.
- यही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि GJM द्वारा अपने कार्यकाल को पूरा कर लिया गया है.
- जिसके बाद चुनाव नज़दीक हैं और वे इस तरह की मांग करके अपनी नाकामी को छुपा रहे हैं.
- आपको बता दें कि ममता ने यह भी कहा कि वे इस पार्टी से बात कर सकती हैं.
- ऐसा इसलिए क्योकि वे वे किसी भी असंवैधानिक चीज़ को बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : Father’s Day पर गूगल ने खूबसूरत डूडल बनाकर जीता दिल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें