देश में इन दिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच शुक्रवार 24 नवम्बर को फिल्म पद्मावती के विरोध में राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित नाहरगढ़ किले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है, गौरतलब है कि, देश के कई राज्यों में फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर उग्र प्रदर्शन और मांगे की जा रही हैं, इसी बीच एक व्यक्ति की हत्या कर विरोध जताने का कायरतापूर्ण कृत्य भी शुरू हो चुका है।
मृतक के पास से मिला मुंबई का टिकट:
- संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है।
- इसी बीच शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर में फिल्म पद्मावती के विरोध के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है।
- मरने वाले व्यक्ति का नाम चेतन सैनी बताया जा रहा है जो शास्त्री नगर का रहने वाला है, मृतक के पास से मुंबई का एक टिकट भी मिला है।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को किले से नीचे उतारा।
- वहीँ पुलिस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों से जोड़कर देख रही है।
- शव के आस-पास पत्थरों पर फिल्म पद्मावती के विरोध को लेकर धमकियाँ मिली हैं।
- हालाँकि, ये धमकियाँ व्यक्ति से जुड़ी हैं या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
- इसके साथ ही एक पत्थर पर चेतन तांत्रिक भी लिखा गया है।