देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। रक्षा मंत्री का पदभार संभालते ही उन्होंने अपना पहला बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने एक्स-सर्विसमैन फंड (आरएमईडब्ल्यूएफ) से वित्तीय सहायता को मंज़ूरी दी है।
पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री का पहला फैसला-
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के कामकाज का शीर्ष एजेंडा पूर्व सैनिकों के कल्याण का मुद्दा है।
- इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पद भार सँभालते ही उन्होंने एक्स-सर्विसमैन फंड (आरएमईडब्ल्यूएफ) से वित्तीय सहायता को मंज़ूरी दी है।
- निर्मला सीतारमन ने 8,685 पूर्व सैनिकों के लिए 13 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान जारी किया।
- उन्होंने बताया, सशस्त्र सेना ध्वज दिवस कोष से 8,685 पूर्व सैनिकों, विधवाओं और आश्रितों के लिए 13 करोड़ रूपये से अधिक का अनुदान जारी किया।’
- पदभार संभालते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया।
- उन्होंने कहा, मुझ पर विश्वास दिखने और यह पोर्टफोलियो देने के लिए शुक्रिया।
- बता दें कि निर्मला सीतारमन देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री हैं।
- इससे पहले देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रक्षा मंत्रालय की कमान संभाली थीं।
- लेकिन यह मौका है जब पहली बार कोई महिला पूर्णकालिक रक्षा मंत्री हैं।
यह भी पढ़ें: सीतारमन को रक्षामंत्री बनने पर पर्रिकर ने दी बधाई
यह भी पढ़ें: …तो विश्व को एक संदेश देने को निर्मला सीतारमण को बनाया रक्षामंत्री