राजधानी दिल्ली में आज 17वीं GST काउंसिल की बैठक की जा रही है बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा की जा रही है. इस बैठक में आज वित्तमंत्रालय के सभी दिग्गज शामिल हुए हैं साथ ही आज मंत्रालय द्वारा पूरी कोशिश की जायेगी कि हर समस्या का हल इस बैठक में निकाला जा सके. जिसके बाद यह GST को लेकर आखिरी बैठक हो.
16वीं बैठक में 133 वस्तुओं में से 66 की घटाई गयी थी दर :
- राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज वित्तमंत्रालय और अन्य द्वारा GST की बैठक की जा रही है.
- बता दें कि यह अब तक की 17वीं GST काउंसिल की बैठक है जिसकी अध्यक्षता वित्तमंत्री कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि इस बैठक में कुछ वस्तुओं की दरों पर चर्चा की जानी है.
- जिसके बाद इस बैठक में कई राज्यों और उनकी समस्याओं पर भी गौर किया जाना है.
- आपको बता दें कि इससे पहले हुए GST की बैठक में मंत्रालय द्वारा कई बड़े बदलाव किये थे.
- जिसके तहत 133 वस्तुओं में से मंत्रालय द्वारा 66 वस्तुओं की कर दर को घटा दिया गया था.
- साथ ही इस दौरान और भी कई बदलाव किये गए हैं जो आगे चलकर आम जनता को लाभ पहुँचायेंगे.
- आपको बता दें कि दौरान उन्होंने सिनेमा टिकट पर लगने वाले कर को बरकरार रखा है.
- जिसके तहत 100 रूपये से ऊपर की टिकट पर 28 प्रतिशत और 100 से नीचे पर 18 प्रतिशत कर लगेगा.
- यही नहीं इस दौरान उन्होंने इन्सुलिन की बात करते हुए इसके घटने की बात कही.
- साथ ही बताया कि इन्सुलिन पर 12 प्रतिशत की जगह अब केवल 5 प्रतिशत कर लगेगा.
- यही नहीं बच्चों द्वारा इस्तेमाल आने वाले स्कूल बैग पर भी कर घटा के 28 से 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
- जिसके बाद आज भी इस बैठक में बची वस्तुओं के कर दरों पर चर्चा की जानी है.
- साथ ही मंत्रालय द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि वे इस बैठक को GST की आखिरी बैठक बना दें.
- जिसके बाद आगामी एक जुलाई से इस GST की कर व्यवस्था को लागू कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें : महबूबा मुफ्ती के खुद ही हैं आतंकवादियों से संबंध-नरेश अग्रवाल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें