दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 4200 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल हुए है. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारिख आज समाप्त हो चुकी है. यह चुनाव 23 अप्रैल को होना है.
एमसीडी चुनाव के लिए 4200 से अधिक नामांकन पत्र हुए दाखिल-
- एमसीडी की 272 सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा.
- दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है.
- इस चुनाव के लिए 4200 नामांकन पत्र दाखिल किये गये है.
- इसमें आम आदमी पार्टी (आप) के 1033 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
- जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 565 प्रत्याशियों और कांग्रेस के 544 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
- इसके साथ ही डुप्लिकेट उम्मीदवारों का नामांकन भी हुआ है.
- मुख्य उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द हो जाने की स्थिति से निपटने के लिए डुप्लिकेट उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल किया है.
- 23 अप्रैल को होने वाले इस चुनाव में उत्तर और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में 104-104 सीटें हैं.
- जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 सीटें हैं.
- एमसीडी का 2012 में बंटवारा करके एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी का गठन किया गया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली एमसीडी चुनाव- भाजपा की मुस्लिम पंच परमेश्वर योजना!
यह भी पढ़ें: MCD चुनाव : अमित शाह ने दिल्ली की जनता को किया संबोधित!