Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

दिल्ली: नजफगढ़ में एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग, दो हुए घायल

plane

दिल्ली के नजफगढ़ में मंगलवार को एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसमें 7 लोग सवार थे, जिसमें दो के घायल होने की खबर हैं। किसी एक हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।

ये हादसा मंगलवार को नजफगढ़ के कैर गांव के समीप हुआ। QRT और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गए हैं। इस संदर्भ में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीएम मधु तेवतिया ने बताया कि यह एक मेडिकल एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग है। मेडिकल एम्बुलेंस लेकर आ रहे इस विमान के एक के बाद एक दोनों इंजन फेल हो गए। लैंडिंग एक वक्त दो लोग घायल हो गए जिन्हे तुलाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एयर एंबुलेंस में ब्रेन हेमरेज के मरीज को दिल्ली लाया जा रहा था, जिसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एंबुलेंस में सवार मरीज के भाई भगवान राय का कहना है कि उनके माथे में थोड़ी सी चोट लगी है।

पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह के अनुसार, पायलट कमांडर अमित ने लैंडिंग से पहले सूचना दी थी और बताया था कि विमान के दोनों इंजन एक-एक कर बंद हुए।

ये एंबुलेंस दवा कंपनी अलकेमिस्ट की है। इंजन फेल होने की खबर पायलट ने अधिकारियों को दिया था जब वह दिल्ली से करीब 6 मिल दूर था।

Related posts

स्टंट वीडियो: युवक ने अपने ऊपर से निकलवाया रोड रोलर

Praveen Singh
8 years ago

रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी को बताया गंगा जैसा !

Mohammad Zahid
8 years ago

मैं बवाली बाबा हूँ, चिन्मयानन्द के साथ गलत हुआ तो बवाल जरूर करूंगा-स्वामी ओम

Desk
5 years ago
Exit mobile version