दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली के नवनियुक्त उप राज्यपाल अनिल बैजल का आज विधानसभा में पहली बार अभिभाषण होगा. आगामी नगर निगम चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी इस बजट में कई बड़े एलान कर सकते हैं.
बजट सत्र में कई बड़े एलान
- आम आदमी पार्टी का कहना की बजट सत्र परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा है.
- राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों के चलते कई बड़े एलान किये जा सकते है.
- एलान कई क्षेत्रों में विकास पर आधारित होंगे. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और
- रोज़गार बेहद अहम होगा. गत वर्ष दिल्ली सरकार के बजट पर अगर नजर डालें तो
- दिल्ली सरकार ने शिक्षा में 23 फीसदी (10,690 करोड़ रुपये) और
- स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 5,259 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.
नजीब जंग के बाद अनिल बैजल का स्वागत
- गत वर्ष दिसम्बर में नजीब जंग के उपराज्यपाल पद से इस्तीफ़ा देने के बाद.
- पहली बार आज अनिल बैजल दिल्ली विधानसभा में अभिभाषण करेंगें.
- दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जारी खटपट से दिल्ली सरकार को
- आराम मिलेगा या नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा.
- दिल्ली सरकार द्वारा पेश किये गए बजट सत्र पर सबकी निगाह रहेगी.
- सरकार अपने द्वारा किये गए एलानों से लोगों को लुभाने में कितनी सफल होती है.
- ये भी चुनावी परिणाम बतायेगा.